
अमरोहा. दिल्ली में हिंसा के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो के सिपाही अंकित शर्मा की हत्या के मामले में आरोपीआम आदमी पार्टी से निलंबित दिल्ली नगर निगम कापार्षद ताहिर हुसैन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा का रहने वाला है। 20 साल पहले वह अपने गांव पौरारा से दिल्ली मजदूरी करने गया था। पुलिस ने ताहिर के घर की छत से पेट्रोल बम, तेजाब के पाउच, गुलेल के साथ काफी संख्या में एसिड की बोतलें बरामद की हैं। यह अब गांव में चर्चा का विषय बन गया है।
अमरोहा के कोतवाली हसनपुर क्षेत्र के गांव पौरारा कानिवासी ताहिर 20 साल पहले दिल्ली मजदूरी करने गया था। ताहिर अपने पांच भाइयों में सबसे बड़ा है। गांव में कृषि भूमि और कोई अन्य रोजगार न होने पर उसने दिल्ली का रुख किया। फिर कभी मुड़कर नहीं देखा।मजदूरी से भरण पोषण होने की उम्मीदें पूरी होते देख कुछ समय बाद ताहिर अपने पिता कल्लू उर्फ कल्लन सैफी समेत पूरेपरिवार को दिल्ली ले आया।
केजरीवाल से नजदीकियोंसे बढ़ाराजनीतिक रसूख
दिल्ली में सैफी से हुसैन बने ताहिर ने दिल्ली में न केवल कारोबार स्थापित किया बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नजदीकियों के चलते राजनीति में भी मजबूत पकड़ बनाई। कुछ ही समय में आम आदमी पार्टी के टिकट पर पार्षद बना।वर्तमान में ताहिर करीब 18 करोड़ की संपत्ति का मालिक है। 8वीं पास ताहिर ने 2017 में पहली बार चुनाव लड़ा था।
पूर्व प्रधान बोले- अभी भी गांव में ताहिर की जमीन
पौरारा के पूर्व प्रधान जयपाल सिंह ने कहा- ताहिर ने कुछ साल पहले गांव के पुश्तैनी मकान को भी बेच दिया था। हालांकि,गांव में उसकी जमीन खाली पड़ी है। बीच-बीच में ताहिर साल में एक-दो बार पौरारा गांव में आता रहता है।
एक साल पहले भी चर्चा में आ चुका है अमरोहा
बीते साल अमरोहा में आईएसआईएस के मॉड्यूल 'हरकत-उल-हर्ब-ए इस्लाम' का खुलासा हुआ था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छापेमारी कर कई लोगों को पकड़ा था, जो इस मॉड्यूल से जुड़े थे। टीम नेभारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए थे। इसके बाद से यहां खुफिया एजेंसी और एनआईए सक्रिय रहती है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39a4xs3
via IFTTT
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.