HUMAN DISCOVER SERVICES

Purchase official amazon sell product for this website ,Showcasing your products with beautiful photos and descriptions to get the user to the check out.

Offer

Responsive Ads Here

Pages

Saturday, 29 February 2020

दोषी अक्षय ने सुप्रीम कोर्ट में दया याचिका दायर की; पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन पर सोमवार को सुनवाई

नई दिल्ली. 2012 के निर्भया केस के दोषी अक्षय ने सुप्रीम कोर्ट में नई दया याचिका दायर की है। इसमें उसने कहा है कि पुरानी याचिका में तथ्य पूरे नहीं थे, इसलिए वो खारिज हो गई थी। दूसरी तरफ, इसी मामले के एक अन्य दोषी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन पर सोमवार को सुनवाई करेगी। इस मामले में कुल चार दोषी हैं। चारों के खिलाफ तीन बार डेथ वॉरंट जारी हो चुका है, पिछले दो आदेशों पर फांसी टल गई

नया पैंतरा
अक्षय ने फांसी से बचने के लिए नया कानूनी पैंतरा आजमाने की कोशिश की है। उसकी पिछली दया याचिका खारिज हो चुकी है। नई दया याचिका में उसने कहा है कि पिछली याचिका में तमाम तथ्य नहीं दिए जा सके थे, इसलिए वो खारिज हो गई थी। एक अन्य दोषी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन पर जस्टिस एनवी. रामन्ना की अगुआई वाली बेंच सोमवार को सुनवाई करेगी। उसने मौत की सजा को उम्रकैद में बदलने की अपील की है।

सिर्फ पवन के पास विकल्प
निर्भया मामले में चार जीवित दोषियों में से केवल पवन गुप्ता के पास ही कानूनी विकल्प मौजूद हैं। बाकी तीन दोषी विनय शर्मा, मुकेश सिंह और अक्षय ठाकुर पहले ही सभी उपलब्ध विकल्पों का इस्तेमाल कर चुके हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट पवन की नाबालिग होने की याचिका और इस पर उसकी रिव्यू पिटीशन खारिज कर चुका है।


फांसी की नई तारीख 3 मार्च
पटियाला हाउस कोर्ट चारों दोषियों के तीन बार डेथ वॉरंट जारी कर चुका है। लेकिन उनके द्वारा कानूनी विकल्प इस्तेमाल करने से फांसी 2 बार टल गई थी। अब फांसी की नई तारीख 3 मार्च है, लेकिन दोषियों के वकील एपी सिंह ने दावा किया है- लिखकर रख लो इस तारीख को फांसी नहीं होगी, क्योंकि लूट का एक मामला दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित है।

पहला डेथ वॉरंट (7 जनवरी): 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी देने का आदेश, एक दोषी की दया याचिका लंबित रहने से फांसी नहीं हुई।
दूसरा डेथ वॉरंट (17 जनवरी): 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी देना का आदेश, 31 जनवरी को कोर्ट ने अनिश्चितकाल के लिए फांसी टाली।
तीसरा डेथ वॉरंट (17 फरवरी): 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी का आदेश, दोषियों के वकील ने कहा- अभी हमारे पास कानूनी विकल्प बाकी हैं।

16 दिसंबर 2012 को 6 दोषियों ने निर्भया से दरिंदगी की
16 दिसंबर, 2012 की रात दिल्ली में पैरामेडिकल छात्रा से 6 लोगों ने चलती बस में दरिंदगी की थी। गंभीर जख्मों के कारण 26 दिसंबर को सिंगापुर में इलाज के दौरान निर्भया की मौत हो गई थी। घटना के नौ महीने बाद यानी सितंबर 2013 में निचली अदालत ने 5 दोषियों...राम सिंह, पवन, अक्षय, विनय और मुकेश को फांसी की सजा सुनाई थी। मार्च 2014 में हाईकोर्ट और मई 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा बरकरार रखी थी। ट्रायल के दौरान मुख्य दोषी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एक अन्य दोषी नाबालिग होने की वजह से 3 साल में सुधार गृह से छूट चुका है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Nirbhaya Case Rapists Death Warrant | Nirbhaya Case Convict Akshay Kumar Singh Mercy Petition Pawan Gupta Curative Petition Supreme Court Hearing Latest News and Updates On Over Delhi Gang Rape And Murder Case


from Dainik Bhaskar /national/news/nirbhaya-rape-case-convict-akshay-kumar-singh-mercy-petition-pawan-gupta-curative-petition-sc-hearing-latest-news-and-updates-126872899.html
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.