
रायपुर.छत्तीसगढ़में आयकर विभाग की छापेमारी के बीच प्रदेश मेंसियासत गरमा गई। सरकार ने शनिवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक को रद्द दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आजदिल्ली रवाना होंगे और वहां इनकम टैक्स के छापों को लेकर कानूनी जानकारों से राय लेंगे। वे कांग्रेस के कुछवरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। कांग्रेस पूरे प्रदेश में छापों के विरोध में प्रदर्शन करेगी।
कांग्रेस आयकर विभाग की कार्रवाई को गैर-कानूनीघोषित करने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री बघेलशुक्रवार देर शाम राज्यपालअनुसूइया उइके से मिले थे। उन्होंने छापेमारी को राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप बताया था। मुख्यमंत्री ने इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी।
फड़फड़ाते हुए अपने "तोते" को छत्तीसगढ़ भेज दिया
मुख्यमंत्री बघेल और प्रदेश कांग्रेस ने छापों के विरोध में एक के बाद एक कई ट्वीट कर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया-
सुने ले मोदी सरकार!
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) February 28, 2020
ये कैंचियाँ हमें उड़ने से ख़ाक रोकेंगी
कि हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं pic.twitter.com/28QbBtzPRX
कांग्रेस ने ट्वीट किया-
गोडसे के चेलों के चरित्र को थोड़ा सा उजागर क्या किया
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) February 28, 2020
फड़फड़ाते हुए अपने "तोते" को छत्तीसगढ़ भेज दिया।
लगता है "करंट" सही जगह लगा है।
झूठ के आधार पर कांग्रेस से टकराने का अंजाम क्या होता है, एक बार छत्तीसगढ़ प्रदेश के भाजपा नेतृत्व से अमित शाह- मोदी जी पूछ लेते, तो ठीक रहता। pic.twitter.com/4q5yiGG2yO
48 घंटे से भी ज्यादा समय से जारी है "करीबियों' पर कार्रवाई
रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मुख्यमंत्री के करीबी, आईएएस अधिकारियों और कारोबारियों पर इनकम टैक्स की कार्रवाई 48 घंटेसे जारी है। आयकर विभाग की टीम ने जिन लोगों पर दबिश दी है, उनमें रायपुर मेयर एजाज ढेबर, मुख्यमंत्री की उपसचिव सौम्या चौरसिया, पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड, आईएएस अनिल टुटेजा सहित कई कारोबारियों का नाम शामिल हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VyfY98
via IFTTT
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.