
नई दिल्ली. दिल्ली में अब सबकुछ सामान्य होने लगा है। दुकानदार अपनी दुकाने खोल रहे हैं। नौकरीपेशा वाले लोग घरों से निकलकर अब नौकरी पर जाने लगे हैं। वहीं हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। शनिवार को इस मामले में 44 नए एफआईआर दर्ज हुई। इस तरह से अभी तक कुल 167 मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें 13 मामले सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर दर्ज हुए हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इसकी संख्या और भी बढ़ सकती है। फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर पुलिस की नजर बनी हुई है। इसके अलावा 36 मामले हथियारों के प्रयोग के लिए भी दर्ज किए गए हैं। उधर दिल्ली सरकार ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में सात मार्च तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। स्पेशल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) सतीश गोलता ने भी पुलिस बल के साथ मौजपुर, जाफराबाद, बाबरपुर में फ्लैग मार्च किया।
मुख्यमंत्री ने की समीक्षा बैठक, सभी एसडीएम से मांगी रिपोर्ट
हिंसा प्रभावित क्षेत्र में स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अफसरों संग समीक्षा बैठक की। इसके बाद केजरीवाल ने मीडिया को बताया कि हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में कुल 18 एसडीएम की तैनाती की गई है। सभी एसडीएम एक-एक घर जाकर हालात का जायजा ले रहे हैं। केजरीवाल ने बताया कि वह सभी एसडीएम से पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली हिंसा से प्रभावित 69 लोगों ने मुआवजे के लिए आवेदन किया है। सभी को रविवार तक मुआवजे की धनराशि दे दी जाएगी।
700 से ज्यादा लोगों को लिया गया हिरासत में
दिल्ली हिंसा में शामिल उपद्रवियों की पहचान पुलिस ने तेज कर दी है। मामले में अभी तक 700 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है। अलग-अलग वीडियो, फोटो के जरिए दंगाईयों की पहचान की जा रही है। जाफराबाद में खुलेआम तमंचा चलाने वाले शाहरूख को पकड़ने के लिए भी पुलिस की दो टीमें गठित हुई हैं।
एसएन श्रीवास्तव ने पुलिस आयुक्त का संभाला कार्यभार
1985 बैच के आईपीएस अफसर एसएन श्रीवास्तव को रविवार पुलिस आयुक्त का प्रभार संभाल लिया। दिल्ली हिंसा के बीच उन्हें दिल्ली का विशेष पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) नियुक्त किया गया था। श्रीवास्तव अभी जम्मू-कश्मीर (ट्रेनिंग) में सीआरपीएफ में तैनात थे। अभी तक पुलिस आयुक्त रहे अमूल्य पटनायक रिटायर हो गए। पटनायक एक महीने पहले ही रिटायर होने वाले थे, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें एक महीने का विस्तार दिया गया था। पुलिस आयुक्त का प्रभार संभालने के बाद श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता है कि वह दिल्ली में हालात को सामान्य करें। दोषियों पर कार्रवाई हो। इसके लिए विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किए जा रहे हैं।
दो मार्च से सीबीएसई की होंगी परीक्षाएं
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दो मार्च से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराने का फैसला लिया है। शनिवार को बोर्ड की तरफ से इसके लिए दिल्ली हाईकोर्ट में हलफनामा भी दायर कर दिया गया। हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को आदेश दिया है कि परीक्षा के दौरान वह छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चत करें और सुचारू रूप से परीक्षा कराने में बोर्ड की मदद करें।
पार्षद ताहिर हुसैन की तलाश में जुटी पुलिस
दिल्ली हिंसा के आरोपी और आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन की तलाश भी पुलिस ने तेज कर दी है। ताहिर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पांच टीमें गठित की हैं। उधर ताहिर के घर और अन्य ठिकानों से पुलिस ने कई अहम सबूत तलाशे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar /national/news/sn-srivastava-took-charge-of-the-commissioner-of-police-action-has-also-been-initiated-on-the-posters-who-instigated-the-violence-167-firs-have-been-registered-so-far-126872980.html
via IFTTT
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.